मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य और डॉक्टरों की अगुवाई में समाजसेवी बरकत अली के आग्रह पर आरुषि फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चियों को वस्त्र वितरण पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर । समाजसेवी बरकत अली के आग्राह पर मेडिकल कॉलेज सदरपुर प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव के साथ आरुषि फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित रंजन ने नवजात बच्चियों को पुष्प वर्षा फल वितरण वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया समाजसेवी बरकत अली ने कहा नवजात बच्चियों को पैदा होते ही अधिकांश मात्रा में लोग बोझ समझने लगते हैं लोग इस तरह से न करें बेटी बेटा में भेद न करें बेटियां भी बेटे से कम नहीं है सम्मान मिलना चाहिए आज के दौर में बेटियां भी अच्छे पदों पर कार्यरत हो रहे हैं कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव हेड ऑफ डिपार्मेंट डॉ हिना सैयदा डॉ साधना भारती डॉ निधि सिंह स्टाफ नर्स संगीता यादव आरुषि फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित रंजन समाजसेवी बरकत अली समाजसेवी विवेक शाही महावीर प्रसाद इंद्रेश गुप्ता अनुराग निखिल गुप्ता अजय पाल विजय बहादुर कार्यक्रम में शामिल हुए
0 Comments